नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- जिला कोषाधिकारी कार्यालय नाहन का लैंडलाईन टेलीफोन सफेद हाथी बन चुका है । लैंडलाईन नंबर 222380 पर घंटी बजती रहती है परंतु पिछले तीन माह से कोई भी अधिकारी इसे एटेंड नहीं कर रहा है जिसके चलते विशेषकर पैंशनर्ज में रोष व्याप्त है ।
बता दें बीते तीन माह से राजगढ़ क्षेत्र के अनेक पैंशनरज अपने छठे वेतन आयोग की संशोधित पैंशन बारे जिला कोषाधिकारी कार्यालय नाहन में संपर्क कर रहे हैं परंतु खेद का विषय है कि ट्रेजरी के किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी द्वारा इस दूरभाष को नहीं उठाया जाता है जिससे विशेषकर सरकारी सेवा से सेवानिवृत कर्मचारियों में विभाग की उदासीनता के प्रति रोष व्याप्त है । सेवानिवृत कर्मचारी प्रेम चंद, कांता कश्यप, देशराज, सुंदर सिंह, दुर्गासिंह , हेतराम सहित अनेक पैंशनर्ज ने बताया कि जो कर्मचारी जनवरी 2016 के उपरांत रिटायर हुए हैं उन्हें अभी तक छठे वेतन आयोग का लाभ मिल पाया है । इस बारे रिटायर कर्मचारियों द्वारा संशोधित पैंशन बारे जिला कोषाधिकारी कार्यालय में 01702-222380 पर पिछले कुछ महीनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है परंतु कोई भी अधिकारी इसे नहीं उठाता है जिस कारण रिटायर कर्मचारियों ने डीसी नाहन और मुख्यमंत्री को शिकायत करने का मन बना लिया है । इनका कहना है कि सरकार द्वारा लोगों की संुविधा के लिए कार्यालयों में दूरभाष स्थापित किए गए है ताकि लोग कार्यालय आने की बजाए दूरभाष पर अपने काम अथवा जरूरी सूचना प्राप्त कर सके । बताया कि कि उनके द्वारा बीएसएनएल से भी दूरभाष के क्रियाशील होने की अनेकों बार पुष्टि कर ली गई । दूरभाष बिल्कुल क्रियाशील है परंतु उठाता कोई नहीं है । जिस वजह से इनके द्वारा कोषाधिकारी कार्यालय की उदासीनता पर सवाल उठाए है। पैंशनर्ज द्वारा सरकार व जिला प्रशासन से आग्रह किया गया है कि बारे आवश्यक कार्यवाही करें और जिला कोषाधिकारी को निर्देश जारी करें कि आमजनता के लैंडलाईन पर आई काॅल को एटेंड किया करे अथवा डीटीओ अपना मोबाईल नंबर आम जनता के लिए जारी करे ताकि लोग सीधे तौर पर संपर्क कर सके ।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Saturday, May 17