श्री रैणुका जी (हिमाचल वार्ता न्यूज):-जिला सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में दो-तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई है। बता दें कि वीरवार देर रात को अचानक बारिश के चलते रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिल्ली भगाड़ी गांव में एक घर की दीवार गिर गई, जिसके चलते अंदर सो रहा परिवार बाल-बाल बच गया।जानकारी के अनुसार मकान शिल्ली भगाड़ी के रमेश कुमार का था। रमेश ने बताया कि रात के समय उसे अचानक पत्थर गिरने की आवाज सुनाई दी। वह परिवार सहित अंदर सो रहा था। जैसे ही वह परिवार को लेकर बाहर निकला, अचानक कमरे की एक दिवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि वह समय रहते बाहर आ गए वरना बड़ा हादसा उनके परिवार के साथ हो सकता था।
उधर, पंचायत प्रधान शशि भूषण चौहान ने बताया कि रमेश कुमार का परिवार गरीब परिवारों की श्रेणी में आता है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि पंचायत की ओर से उनकी हर संभव मदद की जाएगी। नायब तहसीलदार काकू राम ने बताया कि पटवारी को मौके पर भेजकर नुक्सान की रिपोर्ट तैयार की जाएगी।