पांवटा साहिब( हिमाचल वार्ता न्यूज) :- सर्वप्रथम भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरु की नगरी में पहुंचने पर सभा स्थल के नजदीक भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब और शिलाई क्षेत्र के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। उसके उपरांत अतिथियों ने अमर जवान स्मारक स्थल पर पुष्पांजली अर्पित की।
उसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री को संगठन का समृति चिन्ह और टोपी पहनाकर सम्मानित किया।जेपी नड्डा और जयराम ठाकुर ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा सैना ह विश्वास जताया कि आगे भी संगठन समाज और देश के हित के कार्यों को प्रमुखता से करता रहेगा। इस मौके पर भूतपूर्व संगठन से संरक्षक डॉ एस पी खेड़ा, अध्यक्ष करनैल सिंह, पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठुंडू व स्वर्णजीत, सचिव संतराम चौहान, सह सचिव मोहन चौहान व गुरदीप सिंह, कोशाध्यक्ष तरूण गुरंग, मीडिया प्रभारी दीपू ठुंडू तथा सुरेश देवा, हरपाल, सतीश, जगदीश, रविंद्र, विजेंदर, परविंदर, महेन्द्र, नरेन्द्र, धनवीर, रमेश, मोहन, हाकम मौजूद रहे।