नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):-भारी बारिश के बाद प्रदेश में जगह-जगह हुई प्राकृतिक आपदाओं को लेकर राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। यही नहीं जेपी नड्डा ने हुई जनहानि को लेकर गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की है।
नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)नाहन के सर्किट हाउस में कुछ देर रुकने के दौरान उन्होंने यह कहा। जेपी नड्डा ने कहा कि शासन और प्रदेश का प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। प्रदेशभर में हुए भारी नुक्सान को लेकर उन्होंने जयराम सरकार को केंद्र से भी हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलवाया है।
इस से पूर्व उन्होंने नाहन चौहाग में भाषण देते हुए कहा कि नाहन के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा बिंदल ने अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कराया है जिसकी कोई मिसाल नहीं है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब सिरमौर जिले को प्रदेश का सबसे ज्यादा पिछड़ा जिला कहा जाता था और इस पर नटनी का श्राप कह कर पिछड़ेपन का बहाना थे मगर डा बिंदल ने उस श्राप को मात दे दी हैं। उन्होंने कहा कि डा बिंदल को ्सोलन से नाहन लाया गया था जिसपर स्थानीय लोग साहिर से थोपने का आरोप लगाते थे मगर अब इन का काम देख कर हर बार इन्हे विधायक बनाने का वायदा कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपने पुराने मित्रों को भी याद किया जिन में दविन्द्र चाट वाले जहां अक्सर वह कई बार वहां बने व्यंजनों का स्वाद ले चुके हैं। इस के अतिरिक्त उन्होंने पत्रकार एसपी जैरथ को याद किया जिन के साथ वह कई प्रकार की समस्याओं बारे बातचीत करते रहते थे और साथ ही वकील आर सी कौशिक को भी अपने भाषण में याद किया जिन का देहांत हो चुका है।
वही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल सहित सभी ने प्रदेश में हुई प्राकृतिक आपदा और जानमाल की हानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।