पांवटा साहिब (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थाई स्थापना की मांग को लेकर वकील अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए थे। अब उन्होंने काम पर लौटने का मन बना लिया है
जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने पांवटा साहिब में जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से पूरी सरकार के सामने उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया उस समय मंच पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर , अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश सुरेश कश्यप, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, बलदेव तोमर उपाध्यक्ष खाद्य एवम आपूर्ति विभाग आदि मौजूद थे। उन्होंने मंच से बार एसोसिएशन पांवटा साहिब की इस मांग को मानते हुए अतिरिक्त एवं सत्र न्यायालय की स्थायी स्थापना घोषणा की और कहा कि कुछ भी हो एडीजे कोर्ट पांवटा में खुल कर ही रहेगा।
बार एसोसिएशन ने इसका धन्यवाद किया और बार एसोसिएशन पांवटा अध्यक्ष राजिंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से प्रस्ताव फैसला पारित कर धरना को समाप्त कर दिया है । अब सभी वकील सोमवार से सभी अदालतों में काम शुरू कर दिया। बार एसोसिएशन पांवटा साहिब सभी सामाजिक कार्यकर्ता संगठनों, शिलाई एसोसिएशन, एवं सभी स्टाम्प वेंडरों ने मीडिया की भागीदारी के लिए सबका आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि पिछले 8 अगस्त से पांवटा साहिब बार एसोसिएशन से जुड़े सभी वकील स्थाई एडीजे कोर्ट को लेकर धरने पर बैठे हुए थे सभी न्यायालयों में काम का बहिष्कार किया हुआ था औऱ तब से लेकर अभी तक पांवटा कोर्ट के काम ठप पड़े हुए थे अब सभी ने सोमवार से फिर से काम पर लौटने का फैसला लिया।