नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- राजगढ़ में बीते कल संपन हुई छात्राओं की अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवठी मंझगांव का लोक नृत्य में दबदबा रहा है । जबकि बीते दिनों सनौरा में संपन हुई अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में भी देवठी मंझगाव स्कूल प्रथम रहा । बच्चों की इस उपलब्धि पर देवठी मंझगाव क्षेत्र में प्रसन्नता का महौल है । बता दें कि बीते करीब कई वर्षों से लोक नृत्य में देवठी मंझगांव लोक नृत्य , गायन, वादन प्रतियोगिता में लगातार प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है । प्रधानाचार्य आन्नद पठानिया ने बताया कि स्कूल के बच्चे काफी होनहार व प्रतिभावान है जिसका श्रेय स्कूल के योग्य शिक्षकों को जाता है । लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने पर पद्मश्री विद्यानंद सरैक, सेवानिवृत जिला सहायक शारीरिक अधिकारी रमेश सरैक, शिक्षक गीता राम पांडेय, रमा चैहान सहित अनेक लोगों ने बच्चों को बधाई दी है तथा इस परंपरा को कायम रखने का आग्रह किया गया है ।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Saturday, May 17