नाहन अगस्त(हिमाचल वार्ता न्यूज):- जिला सिरमौर पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में आज सिरमौर पुलिस ने विभिन्न मामलों में पकड़ी गई चरस, गांजा, चिट्टा सहित नशीले कैप्सूल को नष्ट किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया।
कमेटी द्वारा सभी प्रकार की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आज कमेटी के सदस्यों ने नशीले पदार्थों को नष्ट किया। इनमें 25.307 किलोग्राम चरस, 364.495 किलोग्राम भुक्की, 7.959 किलोग्राम गांजा, 138.16 ग्राम चिट्टा सहित नशीले कैप्सूल और गोलियां आग में नष्ट की गई। इतना ही नहीं टीम द्वारा नशीली दवाओं की शीशियों को खाली करने के बाद उन्हें जमीन में गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया।
उधर, जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने संदेश दिया कि नशा समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है और युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर समाज व देश निर्माण में लगना होगा। नशा ब्रिकी संबंधी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें तथा इस प्रकार के अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सहयोग करें, ताकि नशा तस्करी पर रोक लगाई जा सके।