शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)जिले के उपमंडल रामपुर के अंतर्गत दोफदा में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार आल्टो कार (एचपी 35-5298) में सवार होकर 6 लोग रामपुर से मशनू की तरफ जा रहे थे। इस दौरान अचानक दोफदा में कार अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसा बुधवार दोपहर बाद करीब 3 बजे पेश आया। हादसे के दौरान कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी रामपुर ले जाया गया है।
हादसे में पसमु देवी पत्नी केसरु निवासी शलाट डाकघर शमानी तहसील निरमंड जिला कुल्लू, गोकल चंद पुत्र चारू निवासी शलाट व ज्ञान चंद पुत्र बाला राम निवासी किन्नू उपतहसील सराहन की मौत हो गई है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनाें को 10-10 हजार रुपए की फोरी राहत प्रदान की गई है। वहीं घायलों में सुरत राम पुत्र गोकल चंद निवासी शलाट, रिधिमा पुत्री राजिंद्र कुमार निवासी किन्नू उपतहसील सराहन व सन्वी पुत्री राजिंद्र कुमार निवासी किन्नू उपतहसील सराहन शामिल हैं।
प्रशासन की तरफ से घायल सूरत राम के परिजनों को 5 हजार जबकि रिधिमा व सन्वी के परिजनों को 2500-2500 रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। उधर, पुलिस हादसे के कारणों को लेकर जांच में जुट गई है तथा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।