ठियोग (हिमाचल वार्ता न्यूज) उपरी शिमला में इन दिनों सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जिला शिमला के तहत उपमंडल ठियोग का है, जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उपमंडल ठियोग में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर प्रेमघाट के नजदीक एक बड़ा हादसा हो गया। शनिवार देर रात के समय शिमला की ओर से एक टिप्पर रेत लेकर नारकंडा की तरफ जा रहा था कि प्रेमघाट में एक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। बताया यह भी जा रहा है कि व्यक्ति शराब के नशे में धुत था और लड़खड़ाते हुए चल रहा था और जब उसके सामने से टिप्पर गुजरा तो लड़खड़ाते हुए ट्रक के पिछले टायर की तरफ घुस गया और गाड़ी का पिछला टायर उसके धड़ के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने टिप्पर चालक और स्थानीय लोगों से इसकी जानकारी जुटाई और शव को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा कि व्यक्ति नेपाली मूल का था जो सड़क पर जा रहा था लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस शव को लेकर सिविल अस्पताल ठियोग लाई, जहां उसका शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Thursday, July 10