शिमला ( लक्ष्य शर्मा)शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मंगलवार को कंगनाधार से हाईकोर्ट तक टैक्सी सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि शिमला के उपनगरों से शिमला शहर तक टैक्सी सेवा को शुरू करने का दौर जारी है ताकि टैक्सी के संचालन से शहर के बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, मरीजों और दिव्यांग लोगों को सुविधा मिल सके।
उन्होंने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के हतहत 18 वाहन खरीद कर हिमाचल पथ परिवहन निगम को सौंपे गए हैं जो शहर के अलग-अलग वार्डों से चलाई जा रही है। इस मौके पर राम किशन दिप्टा, सुशील चौहान, दीपक शर्मा, पूर्व पार्षद रेणु चौहान, नरेश चौहान, हरिदत्त वर्मा, कृष्णा शर्मा, बुद्धि सिंह और आरएल मेहता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।