शिमला( लक्ष्य शर्मा )
हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बस ठियोग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। शिमला के ठियोग में यह हादसा हुआ है। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस एचपी 03 बी 6126 ठियोग पटीनाल रोड पर गोदरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है मृतक चालक की पहचान 34 वर्षीय विनोद ठाकुर पुत्र ज्ञान सिंह ठाकुर निवासी गांव सिरू, महोग, तहसील ठियोग के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस हादसे को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।
बस में यदि सवारियां होतीं तो वे भी हताहत हो सकती थीं। लेकिन गनीमत रही कि बस में सवारियां नहीं थी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। वहीं एचआरटीसी प्रबंधन भी अपने स्तर पर हादसे की जांच करेगा। हादसे के पीछे क्या कारण रहे हैं, क्या बस में कोई तकनीकी खामी आ गई थी या फिर चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है, इसकी जांच की जाएगी।