शिमला ( लक्ष्य शर्मा कण्डोला) हिमाचल वार्ता न्यूज
हिमाचल प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को जिला सोलन के धर्मपुर स्थित पाइनग्रोव स्कूल में खेल केंद्र परिसर के उद्घाटन के पश्चात पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए कही। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा संभव नहीं है कि जिसने भी टिकट मांगा है, उन सभी को चुनावी दंगल में उतारा जाए। टिकटों का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा और जल्द ही घोषणा हो जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।
पार्टी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है और शनिवार को मंडी में आयोजित युवा संकल्प रैली में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि मंडी के विधायक अनिल शर्मा भाजपा में ही रहने की बात कर रहे हैं और इस बीच उनके पुत्र आश्रय शर्मा के भी पार्टी में शामिल होने की बात चल रही है, तो ऐसे में क्या उन्हें भी टिकट दिया जाएगा। पहले तो उन्होंने इस सवाल को टालना चाहा, लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट तौर पर यह कहा कि यह जरूरी नहीं है कि सभी को चुनावी दंगल में उतारा जाए। किसे चुनाव लड़ाना है और किसे नहीं यह पार्टी नेतृत्व को तय करना है।