नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):-सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया में एक लाॅ फर्म से जुड़े एडवोकेट अमन हुसैन ने ‘निकाह’ की गजब प्लानिंग की थी। करीब दो सप्ताह पहले जब निकाह की प्लानिंग हुई तो अमन ने इसे मतदान से एक दिन पहले करवाने का आग्रह परिवार से किया, ताकि वो निकाह से अगले दिन मतदान भी कर सके। 27 वर्षीय अमन हुसैन ने 11 नवंबर को निकाह भी किया तो शनिवार को वोट का भी इस्तेमाल कर लिया। प्राथमिक पाठशाला कैंट स्कूल में अमन ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 53,76,050 मतदाता हैं। इसमें 27 एनआरआई मतदाता भी दर्ज हुए थे। कुल 27 अप्रवासी भारतीयों में 7 महिलाएं भी शामिल हैं।जानकारी डेटेट हुए अमन के चचेरे भाई एडवोकेट वसीम खान ने कहा कि करीब दो सप्ताह पहले ही निकाह तय हुआ था। इस दौरान अमन ने ये पेशकश की थी कि प्लानिंग को इस तरीके से करें कि वो वोट भी डाल सके।हिमाचल चुनाव के मतदान में ये अपनी ही तरह का एक अलग मामला होगा, जब अप्रवासी भारतीय युवक ने मत के इस्तेमाल को लेकर इस तरह से संजीदगी दिखाई हो।