नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):-भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार जिला सिरमौर में राष्ट्रव्यापी संघन जागरूकता अभियान 2022 का जिला स्तरीय कार्यक्रम नाहन के बीडीओ कार्यालय में आयोजित हुआ। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित ग्राहक शिकायत निवारण, ग्राहक अधिकार व सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं पर जागरूकता अभियान में नाहन व आसपास के क्षेत्र से लगभग 120 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विशेष तौर पर ऑनलाइन बैंकिंग से होने वाले विभिन्न तरह के फ्रॉड के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इस कार्यक्रम का आयोजन एचडीएफसी बैंक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक नाहन विश्व वीर सिंह राणा व वरिष्ठ प्रबंधक फरहान शामिम खान ने बताया कि बैंक उपभोक्ताओं को नए-नए तरीके से होने वाले फ्रॉड जिनमें अब स्पूफिंग एसएमएस से संदेश भेजकर उपभोक्ताओं के साथ धोखा किया जाता है। वहीं झूठी ऐप व झूठे जॉब पोर्टल के माध्यम से लोगों की धनराशि को टारगेट कर फंसाया जा रहा है। लिहाजा ऐसे प्रलोभनों से पूर्व झूठी ऐप के माध्यम से घर बैठे जॉब इत्यादि के ऑफर के झांसे में आकर ऑनलाइन कार्रवाई से बचना चाहिए। वहीं उन्होंने बताया कि अब लगातार अवैध तरीके से वीपीएएस जो कि यूपीआई की आईडी की तरह फ्रॉड इस्तेमाल कर ग्राहकों को बेवकूफ बना रहे हैं में कभी पैसे के लेन-देन की पहल न करें। विश्ववीर राणा ने बताया कि बैंक खाता धारकों को मोबाइल पर आम प्रयोग में होने वाले उत्पादों की लिस्ट यानी मार्केट स्थान के प्रलोभनों से भी बचा जाए। जिसमें अकसर ग्राहक सस्ते सामान के चक्कर में ऑनलाइन पेमेंट कर फ्रॉड का शिकार होते हैं। उधर जिला अग्रणी प्रबंधक राजीव अरोड़ा ने बताया कि आरबीआई द्वारा जिला सिरमौर में एक नवंबर से 30 नवंबर तक राष्ट्रव्यापी संघन जागरूकता अभियान का आयोजन विभिन्न बैंकों के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें ग्राहकों को उनके आंतरिक शिकायत निवारण एवं अधिकार व सुरक्षित बैंकिंग प्रणाली की जानकारी प्रदान की जा रही है