शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)( रेणु ब्यास) हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों के होनहार बच्चों को उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए इंग्लैंड में चलाये जा रहे ‘समैडफन’ की संस्थापक इन्दरपाल कौर चन्देल को इंग्लैंड में एशियाई समुदाय के लोगो के प्रति उनके सकारात्मक योगदान के लिए ‘साउथ एशियन हेरिटेज एसोसिएशन ” ने ‘कम्युनिटी सर्विस अवार्ड ‘ से सम्मानित किया है /यह सम्मान श्री मति इन्दरपाल कौर चन्देल को वन विज़न फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित समारोह में साउथ एशियन हेरिटेज एसोसिएशन “ने पम्प हाउस वाटफोर्ड लन्दन में आयोजित अपने बार्षिक समारोह में प्रदान किया /श्रीमती इन्दरपाल कौर चन्देल मुलत चिन्तपूर्णी ऊना जिला के उद्यमी श्री अनिल चंदेल की धर्मपत्नी हैं तथा दम्पति इंग्लैंड में भारतीय मुख्यत हिमाचली मूल के निबासियों के लिए अनेक स्वयंसेवी और धर्मार्थ गतिबिधियों का संचालन करते हैं /उन्हें कोविड महामारी के चरम सीजन के दौरान लन्दन में गरीब एशियाई बच्चों को मुफ्त ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने और उन्हें मानसिक और भाबनात्मक रूप में फिट और मजबूत बनाये रखने में किये गए मार्गदर्शन के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया /इन्दर पाल कौर चन्देल का कहना है की बह गरीब और असहाय बच्चों को उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप शिक्षित करने का भरसक प्रयत्न कर रहीं है ताकि बह सम्मानजनक जीवन जी सकें और जीवन में पेश आने बाली चुनौतियों का सफलतापूर्बक सामना कर सकें । उनका कहना है की अच्छी शिक्षा गरीबी के दुष्चक्र को तोड़ने में मददगार साबित होती है। वह अब तक हिमाचल प्रदेश में पढ़ने बाले लगभग 250 बच्चों की मदद कर चुके हैं। श्रीमती इन्दरपाल कौर चन्देल ने कहा की उनके पति और अपने बच्चों के सक्रिय सहयोग की बजह से ही बह यह सम्मान हासिल कर सकी हैं /
Breakng
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
- सिरमौर पुलिस की स्मैक और अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
- सांसद सुरेश कश्यप ने विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- करियर एकादमी स्कूल का 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार
- जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन संबधी आक्षेप अथवा सुझाव 7 दिनों के भीतर करवाएं दर्ज- उपायुक्त
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
Saturday, May 17