नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):-जिला सिरमौर के काला अंब में एचआरटीसी बस में सवार एक महिला से फ्लाइंग अफसर द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है। वही पीड़ित महिला ने इसकी लिखित शिकायत एचआरटीसी के प्रबंधक सहित पुलिस प्रशासन को भेजी है। शिकायत पत्र में अनीता देवी निवासी गांव खैरी तहसील नाहन जिला सिरमौर ने बताया कि उसकी बेटी अंशिका डाउन सिंड्रोम बीमारी से ग्रसित है।पीड़िता ने बताया कि वह हर रोज की तरह मंगलवार को भी अपनी बेटी अंशिका को छोड़ने के लिए काला अंब से आस्था स्कूल नाहन के लिए बस में सवार होकर निकली थी। इसी दौरान काला अंब के समीप बस को जांच के लिए रुकवाया गया। इस दौरान जब निरीक्षक ने उससे टिकट मांगा तो उसने अपनी बेटी का विकलांगता प्रमाण पत्र दिखाया। प्रमाण पत्र देखने के बाद निरीक्षक ने महिला से बदसलूकी करनी शुरू कर दी और कहा कि यह पत्र जाली है।महिला का आरोप है कि इस दौरान निरीक्षण ने भरी बस में उससे अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इतना ही नहीं महिला ने निरीक्षक से कहा कि बेटी का यह विकलांगता प्रमाण पत्र सीएमओ कार्यालय से जारी हुआ है जिसके तहत कोई एक व्यक्ति अटेंडेट के तौर पर यात्रा कर सकता है। बावजूद इसके निरीक्षक ने महिला की एक नहीं सुनी और उससे बदसलूकी करता रहा। जिसके बाद निरीक्षक ने परिचालक को मां-बेटी दोनों का टिकट काटने का आदेश दिया।परिचालक ने मां का जहां 25 रुपए का टिकट काटा वही दिव्यांग बेटी का 24 रुपए का टिकट काटा गया। वही, पीड़ित महिला ने एचआरटीसी महानिदेशक, डीसी और एसपी सिरमौर से निरीक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की अपील की है।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Saturday, May 17