नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (लक्ष्य शर्मा):-लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे किसानों के चेहरों पर आखिर रौनक लौटी आई है। आखिरकार किसानों को अपनी मेहनत का फल मिलना शुरू हो गया है। बता दें कि अदरक के दामों में अचानक 1500 से 2000 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते किसानों को अब अदरक के 3500 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल धान मिल रहे हैं।
हालांकि अभी अदरक के दामों में और अधिक उछाल देखने को मिल सकता है। पच्छाद समेत सैनधार इलाके के लोगों के लिए अदरक की फसल आजीविका का मुख्य साधन है। पिछले कई वर्षों से किसानों को अदरक के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में उन्हें आर्थिक हानि झेलनी पड़ रही थी।
बीते एक सप्ताह में अदरक के दामों में उछाल आया है। किसानों को पहले 2000 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल दाम मिल रहे थे, जो अब 4000 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहे हैं।