राजगढ़ से अन्य राज्यों के लिए नहीं एचआरटीसी की कोई सीधी बस सेवा नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (रेणु ब्यास):- करीब चार वर्ष पहले बस स्टैंड राजगढ़ पर एचआरटीसी द्वारा सब डिपो का बोर्ड तो टांग दिया गया परंतु इस अवधी में न बसों व रूट की संख्या में कोई वृद्वि हुई और न ही यात्रियों के लिए कोई सुविधाओं का सृजन किया गया । बता दें कि बीते वर्ष दिसंबर में विधायक रीना कश्यप द्वारा धर्मशाला में आयोजित विधानसभा सत्र में इस मुददे को बड़े प्रभावी ढंग से उठाया गया था जिस पर परिवहन मंत्री द्वारा इस डिपो को व्यवहारिक बनाने का आश्वासन दिया गया था परंतु एक वर्ष बीत जाने पर राजगढ़ सब डिपो में सुविधाओं को लेकर कोई इजाफा नहीं हुआ है ।गौर रहे कि वर्ष 2018 के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने राजगढ प्रवास के दौरान नेहरू ग्राउंड में एचआरटीसी का सब डिपो खोलने की घोषणा की थी । जिसके चलते सांसद लोकसभा एवं तत्कालीन विधायक सुरेश कश्यप द्वारा 27 फरवरी 2019 को राजगढ़ में एचआरटीसी के सब डिपों का उद्घाटन किया गया था। अतीत में राजगढ़ में एचआरटीसी की 13 बसें विभिन्न रूटों पर चलती थी । सब डिपो बनने के उपंरात बसों की संख्या घटकर 12 रह गई है । नई बसें न मिलने के कारण इस सब डिपो में सभी बसें खटारा हो चुकी है । बता दें कि एचआरटीसी के सब डिपो का संचालन सहायक प्रबंधक द्वारा किया जाता है और डिपो में कम से कम 35 बसें होनी चाहिए । इसके अतिरिक्त सब डिपो का अपना कार्यालय, वर्कशाॅप व पेट्रोल पंप होता है । जबकि राजगढ़ सब डिपो में केवल दो कर्मचारी कार्य कर रहे हैं । इस क्षेत्र के रूटों में चलने वाले कंडक्टरों को कैश जमा करवाने सोलन जाना पड़ता है । सूत्रों के अनुसार वर्कशाॅप के नाम पर एक पीसमील मिस्त्री कार्यरतसबसे अहम बात यह है कि उप मंडल मुख्यालय राजगढ़ से अन्य राज्यों के लिए कोई भी लंबी दूरी की बस सेवा नहीं चलती है । जिसके चलते लोगों को जगह से बस सेवा लेनी पड़ती है । क्षेत्र के लोगों की मांग है कि राजगढ़ से एचआरटीसी की सीधी बस सेवा दिल्ली, हरिद्वार, पीजीआई चंडीगढ़, धर्मशाला, पर्यटक स्थल कूल्लू मनाली और शिमला के लिए चलनी चाहिए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके । । वर्तमान में बस अडडा पर केवल पांच बसों के कांऊटर पर लगने की व्यवस्था मौजूद है जिस कारण अन्य बसें बाहर हर कहीं सड़कों के किनारे खड़ी रहती है । इस बस अडडा से एचआरटीसी के अतिरिक्त 21 निजी बसें भी विभिन्न रूटों के लिए रवाना होती है ।क्षेत्र के लोगों को कहना है कि सब डिपो के नाम पर राजगढ़ क्षेत्र के लोगों के साथ सरकार ने बहुत बड़ा मजाक किया है । यदि एचआरटीसी सब डिपो में सुविधाएं सृजित करने की स्थिति में नहीं थी तो सब डिपो का बोर्ड हटा देना चाहिए । यही नहीं यात्रियों के बैठने की उचित व्यवस्था तक नहीं है। सुलभ शौचालय की भी दशा ठीक नहंी। बस अडडा पर सार्वजनिक नल में पानी न होने के कारण यात्रियों को बहुत परेशानी पेश आती है ।क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी सोलन कार्यालय में जब इस बारे बात की गई तो बताया कि राजगढ़ में जो 12 बसें चल रही है वह भी घाटे में चल रही है । ऐसी स्थिति में रूट व बसों की संख्या बढ़ाना संभव नहीं है ।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Sunday, May 18