नाहन ( हिमाचलवार्तान्यूज) (लक्ष्य शर्मा):-हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में प्रथम वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमे छात्र संग़ठन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने परीक्षा परिणाम पर सवाल उठाए है। छात्र संग़ठन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमे प्रदेश भर में महज 10 से 15 प्रतिशत छात्रों को पास किया गया है।जो छात्र कॉलेज के मासिक परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर पास हुए है तथा अन्य पेपरों में 80 से 90 अंक लेकर पास हो रहे है। उन्हें एक या दो परीक्षाओं में सिर्फ 5 या 10 अंक मिले है। ऐसे में लाखों छात्रों के जहन में धांधली का सवाल पैदा हो रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए विपुल शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा बहुत देरी से छात्रों का परिणाम घोषित किया गया, जिसमे प्रथम वर्ष की परीक्षाएं देकर छात्र द्वितीय वर्ष का सत्र भी लगभग पूरा करने वाले थे।ऐसे में परीक्षाओं में फेल करके छात्रों के दो वर्ष खराब हो गए है। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भाड़े पर लोगो द्वारा पेपर को चेक किया गया है। छात्र नेता विपुल शर्मा ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सरकार के साथ मिलकर बैकडोर तरीके से जो अपने चेहतों को भर्ती किया था यह उसका ही परिणाम है जो आज प्रदेश का युवा भुग्त रहा है। प्रदेश के लाखों छात्र प्रशासन से मांग कर रहे है कि दोबारा से सही तरीके से पेपरों को चेक किया जाएं ताकि लाखो छात्रों का भविष्य खराब होने से बच सके।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Sunday, May 18