नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (रेणु शर्मा):-नाहन स्थित फर्स्ट एचपी(1) कंपनी एनसीसी के द्वारा 75वां स्थापना दिवस मानव सेवा को समर्पित करते हुए मनाया गया। कंपनी के द्वारा मेडिकल कॉलेज नाहन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव शर्मा ने शिरकत करी।
रवक्तदान शिविर में डॉ. जसवंत सिंह परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा संस्कृत महाविद्यालय नाहन के कैडेट्स ने हिस्सा लिया। इस ब्लड डोनेशन कैंप में 40 से अधिक एनसीसी कैडेट ने हिस्सा लिया। जबकि 31 कैडेट ही रक्तदान करने में उपयुक्त पाए गए। कमांडिग ऑफिसर कर्नल राजीव शर्मा ने कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि मन में देशभक्ति के जज्बे के साथ जनसेवा का भी हमेशा संचार रहना चाहिए।उन्होंने कहा रक्तदान महादान होता है, जो किसी भी जिंदगी को बचाने में सबसे महत्वपूर्ण साबित होता है। वही, इस मौके पर मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक प्रमुख डॉ.ऋषि जायसवाल के अलावा सूबेदार नरेश कुमार, सूबेदार उधम सिंह, हवलदार ओम दत्त, हवलदार सुख बादल, हवलदार बलदीप सिंह, हवलदार इरशाद अली मुख्य रूप से शामिल रहे।तो वही एनसीसी संस्कृत कॉलेज के क्वार्टर मास्टर किशोर शर्मा, पीजी कॉलेज की क्वार्टर मास्टर प्रोमिला , कैडेट गौरव ठाकुर, अमन, मोहित , विशाल, रोहन, पंकज, प्रीति, आकांक्षा, शिवम, सौरभ, शालिनी, मानसी, लीना और प्रत्यूष सहित शीतल और मोहित आदि मुख्य रूप से ब्लड डोनेशन कैंप में डोनर रहे।