नाहन(हिमाचल वार्ता न्यूज) (लक्ष्य शर्मा) : – बातापुल में किराए के मकान में रहने वाले युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक एक निजी कंपनी में काम करता था। मौके से कोई सूसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया गया।जानकारी के अनुसार बातापुल के समीप स्थानीय निवासी तुषार ने पुलिस थाने में सूचना दी कि उत्तरप्रदेश के जिला हरदोई, डाक घर पचकोहरा, ग्राम चमरहिया निवासी सूरज द्विवेदी (18) पुत्र सर्वजीत पांवटा साहिब के बातापुल के नजदीक किराए के मकान में रहता था। युवक किसी कंपनी में कार्य करता था। युवक ने किराए के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।सूचना मिलने पर मुख्य आरक्षी हितेंद्र सिंह ने मौके पर जाकर जायजा लिया। युवक कंपनी में ठेकेदार के पास काम करता था। अकेला ही कमरे में रह रहा था। आखिरी बार उसे 25 नवंबर को कंपनी में अन्य मजदूरों ने शाम को कंपनी में ही देखा था। माता-पिता से काफी समय से बातचीत नहीं करता था। अपनी दादी के साथ ही बात करता था। दो दिनों से दादी से भी बात नहीं हुई थी।इसके बाद परिजनों ने पड़ोस के गांव के ही युवक मनोज को फोन कर सूरज के बारे में पूछा, तो मनोज ने मृतक के पड़ोस में रहने वाले तुषार को फोन करके सूरज के कमरा में जाकर देखने को कहा। मौके पर सूरज को पंखे से लटका हुआ पाया। पुलिस ने सूचना मिलने पर दरवाजे की चिटकनी तोड़कर शव को पंखे से उतारा। निरीक्षण करने पर कमरे से कोई भी सूसाइड नोट नहीं मिला है।डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि की है। बताया कि मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम आज करवाया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Sunday, May 18