नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(रेणु ब्यास) : – उच्च शिक्षा निदेशालय शिमला द्वारा चलाए जा रहे छात्रों के विकास हेतु विभिन्न योजनाओं के तहत राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में बीए तृतीय वर्ष के छात्रों को एड ओन कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो आगामी 6 माह तक चलेगा।महाविद्यालय में वीरवार को इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर देवराज शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के अलावा रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 60 छात्र परीक्षण प्राप्त कर रहे हैं तथा इन्हें प्रशिक्षण संबंधित पुस्तकें भी प्रदान की गई।कार्यक्रम के समन्वयक डॉक्टर जगदीश तथा प्रशिक्षक बलवंत राणा ने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों के लिए बहुत सहायक साबित होगा। जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित होगा। इसके अलावा प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत छात्रों को रोजगार प्राप्त करने में यह कार्यक्रम सहायक साबित होगा।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Sunday, May 18