नाहन ( हिमाचलवार्तान्यूज)(एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर में वन विभाग की टीम ने लकड़ी से भरी एक पिकअप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। दोसड़का-रेणुका जी सड़क मार्ग पर स्थित रुणजा में बीती देर रात विभाग की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। बता दें कि दोसड़का-रेणुका जी सड़क मार्ग पर रुणजा में बीती रात तकरीबन 9:40 बजे डीएफओ नाहन सौरभ जाखड़ पेट्रोलिंग कर रहे थे। उनके साथ बीओ जमटा नायब सिंह, वन कर्मी सुखचैन और अनुज कुमार भी मौजूद थे।इसी दौरान सामने से एक पिकअप (एचपी- 71- 9639) आई जिसे टीम ने जांच के लिए रुकवाया। विभाग द्वारा जब पिकअप की जांच की गई तो उसमें लकड़ियां लोड की हुई थी जिसमें 79 नग सिंबल और जिगन के पाए गए। विभाग द्वारा जब पिकअप के चालक पंकज निवासी बडू साहिब से इस बाबत पूछताछ की गई तो पता चला कि यह पिकअप बडू साहिब से यमुनानगर की तरफ जा रही थी।विभाग द्वारा जब लकड़ी ले जाने से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। लिहाज़ा टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पिकअप को लकड़ी समेत जब्त कर लिया। गौरतलब हो कि किसी भी तरह की सरकारी और निजी लकड़ी को शाम 5:00 बजे के बाद ले जाना गैरकानूनी माना जाता है। अगर ऐसा पाया जाता है तो संबंधित आरोपी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाती है साथ ही लकड़ी को भी जब्त कर लिया जाता है।बावजूद इसके रात को 9:40 बजे के आसपास लकड़ी से भरी इस पिकअप को ले जाया जा रहा था। वही, खबर की पुष्टि करते हुए बीओ जमटा नायब सिंह ने बताया कि लकड़ी से भरी एक पिकअप बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि चालक लकड़ी को यमुनानगर में बेचने जा रहा था। बताया कि विभाग द्वारा मामले की आगामी कार्यवाही जारी है।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Sunday, May 18