
पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (रेणु ब्यास):- एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से 25 दिसंबर तक प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत पांवटा साहिब में अलग-अलग स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस शिविर के दौरान गाँव-गाँव जा कर आमजन की समस्याओं को सुना जाएगा तथा समाधान भी किया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत आज तहसीलदार कार्यालय पांवटा साहिब तथा माजरा में शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पटवार सर्किल शिवपुर में 20 दिसंबर, पटवार सर्किल पुरुवाला में 21 दिसंबर तथा 22 दिसंबर को पटवार सर्किल पांवटा, पटवार सर्किल भगानी में 23 दिसंबर व 24 दिसंबर को पटवार सर्किल तारूवाला तथा 25 दिसंबर (रविवार) को पटवार सर्किल भाटावाली में शिविर आयोजित किए जाएंगे