नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (लक्ष्य शर्मा):-नाहन के चौगान मैदान में जिला सिरमौर फुटबॉल संघ द्वारा अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के चौथे दिन आज सेमीफाइनल मैच खेले गए, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में दिनेश चौधरी ने शिरकत करी। आज सेमीफाइनल का पहला मैच बॉयज स्कूल और आर्मी स्कूल के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन कर एक-एक गोल किया और मैच ड्रॉ हो गया।जिसके चलते दोनों टीमों के बीच दोबारा मैच करवाया गया जिसमें बॉयज स्कूल नाहन ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद दूसरा मैच अरिहंत और कार्मेल स्कूल के बीच खेला गया। इस मैच में अतिथि के रूप में योगेश गुप्ता उर्फ सुक्खू भाई पार्षद ने मुख्य रूप से शिरकत करी। इसमें अरिहंत स्कूल ने बाजी मारी और फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में विजेता रही दोनों टीमों के बीच सोमवार को फाइनल मैच खेला जाएगा, साथ ही तीसरे पायदान के लिए भी कल कड़ा मुकाबला होगा।प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ. जफर अली ने बताया कि पहला मैच सुबह 9:30 बजे आर्मी स्कूल और कार्मेल स्कूल के बीच तीसरे पायदान के लिए खेला जाएगा। उसके बाद फाइनल मैच होगा। उन्होंने बताया कि संघ का इस प्रतियोगिता को करवाने का मुख्य उद्देश्य नाहन शहर के फ़ुटबॉल को बढ़ावा देना तथा बच्चों में फुटबॉल के प्रति जागरूक व रुचि पैदा करना है। उन्होंने कहा कि ज़िला सिरमौर फुटबॉल संघ नाहन को फुटबॉल का हब बनाना चाहता है।इस मौके पर प्रधान नरेंद्र सिंह थापा, शिवराज शर्मा, नरेंद्र गुरंग, सुशील गोयल, सलीम अहमद, गजेंद्र छैत्री, मनोज पटेल (सचिव) , महिंद्र छैत्री, बलिंदर सिंह, दीपक साहनी, प्रकाश गुरंग आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Breakng
- बांस के डंडों पर सुक्खू सरकार, बिना सड़क के चारपाई पर अस्पताल पहुंचा रहे मरीज
- सीनियर स्कैंडरी स्कूल केदारपुर में योग दिवस का आयोजन
- नाहन के चम्बा ग्राउंड में 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ
- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गृह रक्षक चतुर्थ वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र, नाहन में योग शिविर आयोजित हुआ
- उपाध्यक्ष विधानसभा ने किया लगभग 40 लाख से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला के 5 कमरों का उदघाटन
- पर्यावरण संरक्षण एवं योग से ही की जा सकती है स्वास्थ्य की रक्षा : डॉ. जसप्रीत कौर
Saturday, June 21