शिमला (बलबीर ठाकुर)राजधानी शिमला के सदर थाने में एक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। जहां एक व्यक्ति पर दिव्यांग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर लिया है.इस मामले में अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि चुन्नू राम नाम का व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर जंगल ले गया. यहां पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने उससे वादा किया था कि वह उससे शादी करेगा, लेकिन अब वह इंकार कर रहा है. पीड़िता के बयान कोर्ट में भी दर्ज किए गए है.शिमला की सदर थाना पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला किया दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. एएसपी सुनील नेगी ने मामले की पुस्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा रही है.
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11