शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)शिमला के भट्टाकुफर में नेपाली मूल के व्यक्ति के मर्डर का मामला सामने आया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शव के चेहरे से लेकर शरीर पर मारपीट के निशान हैं।साथ ही गुप्तांग के नजदीक किसी तेज धार हार से वार किया गया है। आरोपियों ने शव भट्टाकुफर की पार्किंग फेंक दिया।वहीं,बबलू खड़का पुत्र राम बहादुर नेपाल निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इसका बड़ा भाई बिट्टू छकड़ैल भट्टाकुफर में डेली नीड्स की दुकान करता था। इसकी चार बेटियां है। बीते वीरवार को वे अपने भाई के संजौली गया। रात को हो कहीं गायब हो गया।शिकायतकर्ता के अनुसार पता चला कि उसके भाई की लाश भट्टाकुफर पार्किंग से आगे पड़ी है। इसने तुरंत मौके पर पहुंचा तो देखा कि इसके भाई कि लाश रास्ते में पड़ी थी। इसकी मुंह, आंख, चेहरे पर चोटें लगी है। उसे किसी तेज धार हथियार से चोट पहुंचाई है।वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू की जांच पड़ताल कर रही है।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11