नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– पाँवटा साहिब-सतोंन नेशनल हाइवे 707 सड़क मार्ग पर एक अज्ञात वाहन चालक ने सड़क पर चल रही छोटी बच्ची को जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया की घायल बच्ची की पहचान अन्नया पुत्री दिवेश कुमार निवासी गोंदपुर के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में दिवेश कुमार पुत्र किशन पाल निवासी गोंदपुर डाकघर निहालगढ़ तहसील पांवटा साहिब ने बताया कि वह अपनी बेटी अनन्या के साथ काम के सिलसिले में कहीं जा रहा था। जब वह गोंदपुर पहुंचा और बेटी के साथ सड़क क्रॉस कर रहा था, तो अचानक उसी समय एक कार राजबन की तरफ से तेज गति व लापरवाही से आई और इसकी बेटी को टक्कर मार दी। इतना ही नही टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि मामले की तफ्तीश करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 279, 337 तथा मोटर वाहिकल एक्ट की धारा 187 के तहत पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।