पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज)( शोभा)उपमंडल पौंटा साहिब यमुना नदी में दो ट्रैक्टर अवैध खनन करते पकड़े गए हैं। दोनो ट्रैक्टर A/F पाए गए। विभाग द्वारा ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने मौके पर अवैध खनन कर रहे दोनों ट्रैक्टर का 20 हजार रुपये चालान कर जुर्माना वसूल किया है।माइनिंग विभाग अधिकारियों का कहना है कि टीम यमुना नदी मे हो रहे अवैध खनन कारोबारियो के खिलाफ भविष्य मे कार्यवाही जारी रहेगी।वहीं दूसरे मामले में पोंटा साहिब देर रात पुलिस चौकी सिंगपुर टीम द्वारा 4 डम्परो को यमुना नदी से अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की है।वहीं पुलिस द्वारा जब डम्परो को चेक किया गया तो डम्पर अवैध बजरी से ओवरलोड पाए गए। वहीं पुलिस द्वारा चैंकिंग के लिए कागजात मांगने पर चालक कागजात पेश न कर सके।चारो डम्परो *UK08CB-0868, UK07CB-3146, UK07CB-8811, UK16CA-1646*नियमानुसार माईनिंग एक्ट व वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान करके आगामी कार्यवाही हेतू व अदालत JMFC-II पांवटा साहिब को भेजे गए हैं जहां पर न्यायाधीश द्वारा इन अवैध डमरू पर कार्रवाई या जुर्माना किया जाएगा।बता दें कि पिछले कुछ रोज से लगातार वन विभाग माइनिंग विभाग और पुलिस की टीम में अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है ताकि किसी तरह अवैध खनन पर रोक लग पाए।
Breakng
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
- विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु ने अनेक सवाल खड़े किए, कांग्रेस सरकार कुछ लोगों को बचाने में जुटी : बिंदल
- अगली गलती पर पाकिस्तान में नहीं मिलेंगे जनाज़े उठाने और उन पर रोने वाले: अनुराग सिंह ठाकुर
- भांबी भनोत स्कूल की सुरक्षा दीवार तूफान से गिरी, बड़ी अनहोनी टली
Saturday, May 24