वर्ल्ड कंज्यूमर डे पर डीएफएससी सिरमौर ने कहा- लिए गए राशन का बिल जरूर लें नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- जिला सिरमौर में एनएफएसए के तहत 2,39,914 लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत जिला सिरमौर के करीब 51,062 परिवारों को सीधे-सीधे लाभ मिल रहा है। योजना के तहत 2 किलो चावल तथा 2 किलो 800 ग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति मुफ्त दिया जाता है।नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत इस योजना का मुख्य उद्देश्य एक गरिमा पूर्ण जीवन जीने के लिए लोगों को वह अन्य मुद्दों पर अच्छी गुणवत्ता के खाद्यान्न की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराते हुए उन्हें मानव जीवन चक्कर के संदर्भ में खाद्य और पोषणयुक्त सुरक्षा प्रदान करना है।बताना जरूरी है कि केंद्र सरकार के द्वारा 1 जनवरी 2023 से नई एकीकृत खाद्य सुरक्षा योजना शुरू की गई थी। इसी योजना के तहत जिला सिरमौर में गरीबी रेखा से नीचे निर्वहन करने वाले निर्धन व्यक्तियों को गेहूं और चावल मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है।हालांकि प्रदेश में गेहूं नहीं दिया जाता है बल्कि उसकी जगह 2 किलो 800 ग्राम गेहूं का आटा प्रति व्यक्ति सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिया जाता है। इसमें केवल उपभोक्ता से 1 रुपया 20 पैसे ग्राइंडिंग चार्ज लिया जाता है। यह जानकारी आज वर्ल्ड कंज्यूमर डे पर जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सिरमौर विजय हामल के द्वारा दी गई।जिला नियंत्रक ने बताया कि वर्ल्ड कंज्यूमर डे पर पांवटा साहिब में अवेयरनेस कैंप भी लगाया गया। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति सरकारी डिपो से अथवा आम दुकानों से कोई भी सामान खरीदना है तो उसका बिल जरूर लेना चाहिए।इस दौरान उन्होंने ग्राहकों को उनके अधिकार और अधिकारों के हनन पर कानून के द्वारा जो सुरक्षा प्रदान की जाती है उसको लेकर विस्तृत रूप से जानकारी भी दी। वहीं यह भी बता दें कि गेहूं चावल के अलावा राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के माध्यम से तीन तरह की दालें, नमक, रिफाइंड ऑयल, सरसों का तेल, चीनी आदि सब्सिडी रेट पर दी जाती है।जिसमें चावल प्रति हेड और गेहूं का आटा ग्राइंडिंग रेट पर निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। खबर की पुष्टि जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सिरमौर विजय हामल के द्वारा की गई है।
Breakng
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
- विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु ने अनेक सवाल खड़े किए, कांग्रेस सरकार कुछ लोगों को बचाने में जुटी : बिंदल
- अगली गलती पर पाकिस्तान में नहीं मिलेंगे जनाज़े उठाने और उन पर रोने वाले: अनुराग सिंह ठाकुर
- भांबी भनोत स्कूल की सुरक्षा दीवार तूफान से गिरी, बड़ी अनहोनी टली
Friday, May 23