नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):– जिला बाल सरंक्षण कार्यालय सिरमौर और बाल विकास परियोजना राजगढ़ के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायत नेरी कोटली में नशा से बचाव, पोक्सो अधिनियम तथा बच्चों से संबंधित अन्य कानूनों के बारे में एक विशेष शिविर लगाया गया।इस शिविर में मौजूद महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह ने प्रार्थना से शिविर की शुरुआत की। इस शिविर के शुरू में जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर मोहम्मद शमीम ने बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर का परिचय दिया तथा इसकी कार्यकारिणी के बारे में बताया।लीगल कम प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद शमीम ने बच्चों को गर्भवती पूर्व और जन्मपूर्व निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994, पोक्सो अधिनियम (संशोधित 2019) और किशोर न्याय (संशोधित 2021) अधिनियम, बाल श्रम निषेध अधिनियम, शिक्षा अधिकार अधिनियम तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम की जानकारी।उन्होंने साइबर क्राइम और नशे से होने वाले प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी और सभी से अपील की कि नशे को रोकने में सभी अपना योगदान दें। आउट रीच वर्कर आइशा ने फोस्टर केयर व स्पॉन्सरशिप योजना की विस्तृत जानकारी दी। चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य रामलाल ने चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के बारे में बताया।बल विकास परियोजना कार्यालय राजगढ़ से पर्यवेक्षक प्रदीप ने महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी प्रदान की और साथ ही विभाग द्वारा अधिसूचना जा रही योजना की जानकारी दी। ग्राम पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर ने जिला बाल सरंक्षण विभाग द्वारा लोगों को दी गई जानकारी को अपने तक न रख कर समाज में जन-जन तक पहुंचाने का आदेश दिया।ग्राम पंचायत प्रधान ने जिला बाल सरंक्षण कार्यालय सिरमौर और बाल विकास परियोजना राजगढ़ का इस शिविर की स्थापना के लिए धन्यवाद दिया।इस शिविर में जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर मोहम्मद शमीम, आउट रीच वर्कर आइशा, बाल विकास परियोजना राजगढ़ से पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार बेलीवाडी वर्कर, हेल्पर, ग्राम पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर, उप प्रधान तारा दत्त, वार्ड मेंबर, महिला मंडल , स्वयं सहायता समूह के सदस्यों तथा स्थानीय महिलाओं सहित बच्चों ने भाग लिया।
Breakng
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
- विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु ने अनेक सवाल खड़े किए, कांग्रेस सरकार कुछ लोगों को बचाने में जुटी : बिंदल
- अगली गलती पर पाकिस्तान में नहीं मिलेंगे जनाज़े उठाने और उन पर रोने वाले: अनुराग सिंह ठाकुर
- भांबी भनोत स्कूल की सुरक्षा दीवार तूफान से गिरी, बड़ी अनहोनी टली
Friday, May 23