नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- ग्राम पंचायत छोउभोगर के ग्रामीणों ने नाहन में डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम को अपनी समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने यहां डीसी सिरमौर को सौंपे ज्ञापन में क्षेत्र में पेयजल समस्या से अवगत करवाते हुए समाधान की गुहार लगाई है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के लिए बनाई गई पेयजल योजना से अन्य गांवों को पानी सप्लाई दिया जा रहा है। जिसके चलते उनके गांव में पेयजल की किल्लत होने लगी है। उन्होंने बताया कि लोगों की मांग पर यह योजना माइला शीमनाना गांव के लिए बनाई गई थी, ऐसे में अन्य गांवों को यहां से पेयजल की सप्लाई देना उचित नहीं है।उन्होंने बताया कि अन्य गांवों को पेयजल की सप्लाई देने के चलते बनाई गई शीमनाना गांव के लिए पेयजल योजना का लाभ स्थानीय ग्रामीणों को मिलता दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि यहां नियमों को ताक पर रखकर कुछ लोगों द्वारा मनमर्जी करते हुए अन्य गांवों को भी पेयजल योजना से सप्लाई दी जा रही है।जिससे स्थानीय लोगों में रोष पनपा है। उन्होंने कहा कि उक्त मामले को लेकर एक लिखित शिकायत डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम को सौंपी गई है। जिसमें जल्द से जल्द कार्यवाही करने की गुहार लगाई गई है।
Breakng
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
- विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु ने अनेक सवाल खड़े किए, कांग्रेस सरकार कुछ लोगों को बचाने में जुटी : बिंदल
- अगली गलती पर पाकिस्तान में नहीं मिलेंगे जनाज़े उठाने और उन पर रोने वाले: अनुराग सिंह ठाकुर
- भांबी भनोत स्कूल की सुरक्षा दीवार तूफान से गिरी, बड़ी अनहोनी टली
Friday, May 23