नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):-श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत खान सुरक्षा निदेशालय गाज़ियाबाद के अंतर्गत 30 वां खान सुरक्षा सप्ताह एक अप्रैल तक मनाया जा रहा है। इस सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत एक टीम ने कमरऊ क्षेत्र की जय सिंह ठाकुर की बल्दवा खान का निरीक्षण किया गया।टीम में कॉन्विनिर आर के झा सहित खनन प्रबन्धक डीके सिंह , निखिल कुमार , के मिश्रा मौजूद रहे। इस दौरान कॉन्विनिर आर के झा ने खनन मजदूरों को सीआरपी विधि का मॉकड्रिल दिखाया। उन्होंने कहा कि दिमाग का सुरक्षित होना बहुत जरूरी है तभी जाकर सही से उपकरणों का सुरक्षित इस्तेमाल किया जा सके।उन्होंने बताया कि खान सुरक्षा सप्ताह के दौरान गाज़ियाबाद क्षेत्र की हिमाचल, उरराखण्ड, राजस्थान, हरयाणा ओर जम्मू कश्मीर की लगभग 110 खाने भाग ले रही है। जिनका निरीक्षण विशेषज्ञों की नौ टीमें करेगी। जिसमे हिमाचल की पांच मशीनीकृत और 17 अर्ध मशीनकृत खाने भाग ले रही है। इस दौरान माइन में कार्य, सड़क, विशेषज्ञ स्टाफ, सुरक्षाउपकरण,ब्लास्टिंग के प्रबन्ध प्रचार प्रसार और स्वच्छता आदि की जांच करके अंक देगी। जिसका टीम मूल्यांकन कर खान सुरक्षा निदेशालय को सौपेंगी। जिसके आधार पर अंतिम पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह में खानों को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह दो अप्रैल को जिला सोलन में स्थित अल्ट्रा टेक के बाघा बलग में मनाया जाएगा