नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):-नाहन शहर में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना और रैश ड्राइविंग करने वालों की अब खैर नहीं है। ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर अब शहर में जगह-जगह हिडन कैमरा मुस्तैद हो गए हैं। अब यदि किसी ने भी रैश ड्राइविंग अथवा मोटर व्हीकल नियमों की अनदेखी करी तो मौके पर नहीं बल्कि गिफ्ट के तौर पर घर बैठे ही आपका चालान पहुंच जाएगा।
यह व्यवस्था सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष विशाल तोमर की टीम तथा नाहन की ट्रैफिक पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई है। बड़ी बात तो यह है कि नियमों की अवहेलना करने वालों को अब ट्रैफिक पुलिस रोकेगी नहीं बल्कि जगह-जगह छुपे हुए हिडन कैमरे उन पर ऐसी लगाम लगाएंगे कि फिर से रैश ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने की जुरत नहीं करेंगे।वहीं सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष विशाल तोमर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दोपहिया और चौपहिया वाहन चलाते हुए पैदल चलने वालों को भी उचित जगह दें और उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि हमारी ट्रैफिक पुलिस मित्र पुलिस की भूमिका निभाती है। इसीलिए सड़क पर सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति को अपनी नैतिक जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए।वहीं उन्होंने बाजार में दोपहिया वाहन चालकों से भी अपील करते हुए कहा कि जो समय निश्चित किया गया है उसी समय बाजार से गाड़ी निकाले। उन्होंने कहा कि यदि आपात स्थिति है तो ट्रैफिक पुलिस को जानकारी देकर अपने वाहन को पैदल बाजार में घर तक लेकर जाएं।विशाल तोमर ने कहा कि सड़क और वाहन सुरक्षित तौर से घर तक जाने का एक जरिया है और यदि इन दोनों पर लापरवाही बरती जाती है तो यह घर की जगह परलोक जाने का जरिया भी बन जाता है। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है इसीलिए इसके महत्व को भी समझें खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने का मौका दें।उन्होंने कहा कि यशवंत विहार डिग्री कॉलेज के आसपास भी दुर्घटनाओं को कम करने के लिए बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में कॉलेज के दौरान ट्रैफिक पुलिस से भी निवेदन कर व्यवस्था बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा।