
नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(लक्ष्य शर्मा):– गुरु की नगरी पांवटा साहिब में ई-रिक्शा चालक आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। आलम यह है कि पांवटा साहिब में ई-रिक्शा चालकों द्वारा लोगों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। मनमाना किराया वसूले जाने से परेशान पांवटा साहिब के लोगों ने एसडीएम पांवटा साहिब से मुलाकात की। साथ ही उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। पहाड़ी कॉलोनी विकास समिति कुंजा मतरालियो के अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम से मिले। लोगों ने बताया कि पांवटा साहिब में ई-रिक्शा चालकों द्वारा न्यूनतम किराया ₹20 लिया जा रहा है , जबकि पहले यह किराया ₹10 था। वही इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और एंटी करप्शन ब्यूरो के संयोजक नाथूराम चौहान भी एसडीएम से मिलकर मांग की कि ई-रिक्शा चालकों द्वारा जो मर्जी का किराया वसूला जा रहा है उस पर रोक लगाई जाए। नाथूराम चौहान ने बताया कि पांवटा साहिब में न्यूनतम किराया ₹10 निर्धारित किया गया था , लेकिन कुछ ही दिनों से ई रिक्शा चालक ₹20 किराया वसूल रहे हैं , जिससे आम आदमी पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा चालकों की मनमर्जी पर लगाम नहीं कसी तो मजबूरन उन्हें संघर्ष का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। चौहान ने बताया कि शिव मंदिर मतरालियों से बस स्टैंड तक ₹10 किराया लिया जाता था। वही डिग्री कॉलेज से भी ₹10 किराया निर्धारित किया जाना चाहिए। तारूवाला से बस स्टैंड तक भी ₹10 किराया लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब लोग अधिक किराया वसूले जाने को लेकर ई रिक्शा चालकों से बात करते हैं तो वह बदसलूकी पर उतर जाते हैं। उन्होंने बताया कि यदि ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर नकेल नहीं कसी तो मजबूरन उन्हें संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा।