नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज) :– जनपद सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली शिवपुर पंचायत में हरिजन बस्ती चामड़ा के लोगों द्वारा पिछले कल से मार्ग के बीचो-बीच अवरोध खड़ा करने के लिए ढारे बनाकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। जिसमें 2 दिनों से दर्जनों वाहन एवं बसें फंसी रही लेकिन हरिजन बस्ती चमड़ा के लोग एवं उनके समर्थन में उतरे भीम आर्मी वहां से टस से मस नहीं हो रहे थे।प्रशासन एवं विभाग की भारी मशक्कत के बाद बुधवार दोपहर बाद शिवपुर में ढारे बना कर बाधित किए गए चाड़ना संगड़ाह मार्ग को आवागमन के लिए खोला गया। इस अभियान में पुलिस उप अधीक्षक मुकेश कुमार, नायब तहसीलदार मदन शर्मा, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेश गुलेरिया, स्थानीय पंचायत की प्रधान सरिता देवी के अलावा क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे। प्रशासन लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग द्वारा मार्ग में गतिरोध कर मार्ग को अवरुद्ध करने वाले लोगों को समझा-बुझाकर मार्ग खोलने के लिए राजी किया गया।यह गतिरोध उस समय पैदा हुआ जब चाड़ना-शिवपुर मार्ग से चावड़ा हरिजन बस्ती के लिए बने संपर्क मार्ग पर गांव के एक व्यक्ति द्वारा पशुशाला बना दी गई थी। लोक निर्माण विभाग द्वारा की गई पहल में राजस्व विभाग सहायता से विवादित मार्ग की डीमारकैशन करवाई गई तो मार्ग में जिस स्थान पर पशुशाला बनाई गई थी वह जगह उक्त मालिक की निकली तथा जिस स्थान की गिफ्ट डीड की गई थी वह कई अन्य स्थान पर निकली। जिस पर लोक निर्माण विभाग ने लोगों से कुछ समय बाद इस मार्ग को गिफ्ट डीड किए हुए स्थान से निकालने का आश्वासन दिया। जिस पर चमड़ा बस्ती के लोगों ने सहमति जताकर मार्ग को आवागमन के लिए खोल दिया गया।विवादित स्थल पर गए नायब तहसीलदार मदन शर्मा पुलिस उप अधीक्षक मुकेश डडवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 2:00 बजे के बाद इस मार्ग को आवागमन के लिए खोल दिया गया है जिसमें विभाग के आश्वासन पर लोग सहमत हो गए हैं।
Breakng
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
- विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु ने अनेक सवाल खड़े किए, कांग्रेस सरकार कुछ लोगों को बचाने में जुटी : बिंदल
- अगली गलती पर पाकिस्तान में नहीं मिलेंगे जनाज़े उठाने और उन पर रोने वाले: अनुराग सिंह ठाकुर
- भांबी भनोत स्कूल की सुरक्षा दीवार तूफान से गिरी, बड़ी अनहोनी टली
Saturday, May 24