राजगढ़ (हिमाचल वार्ता न्यूज) :– छठे वेतन आयोग का एरियर न मिलने से राज्य के पैंशनर्स सरकार से खफा है । बता दें कि पहली जनवरी 2016 के उपरांत रिटायर हुए उम्रदराज कर्मचारियों को अभी तक संशोधित कम्यूटेशन और ग्रेज्यूटी भी नहीं मिल पाई है । पैंशनर्स का कहना है कि जो कर्मचारी पहली जनवरी 2016 से 2021 तक रिटायर हुए है उन्हें लीव एंड कैशमेंट का लाभ भी नहीं पाया है जबकि 2022 में रिटायर हुए कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के नए वेतनमान के अनुरूप बढ़ी हुई ग्रेज्युटी और लीव एंड कैशमेंट का लाभ मिलेगा । सभी रिटायर कर्मचारियों को एक समान लाभ देने की मांग की गई है । पैंशनर्स का कहना है कि आगामी वित के बजट में कर्मचारियों के एरियर बारे कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है जोकि कर्मचारी वर्ग के साथ बहुत बड़ा अन्याय है ।
बता दें कि पिछली भाजपा सरकार ने खजाना खाली के नाम पर छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप संशोधित पैशनरों की डीसीआरजी और कम्यूटेशन रोक दी गई थी । जिससे पैंशनर्स ने दुःखी होकर कांग्रेस को पूर्ण समर्थन दिया गया । पैंशनर्स को उमीद थी कि नए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू उनकी जायज मांग पर सहानुभूति विचार करेगें परंतु ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है ।
पहली जनवरी 2016 के उपरांत रिटायर हुए कर्मचारी प्रेम चंद कश्यप, कांता कश्यप, हरि सिंह थापा, रमेश कुमार, अमीचंद, राकेश, सलोचना देवी सहित अनेक पैंशनर्स ने बताया कि पैंशनर्स की देनदारियां रोकना तर्कसंगत नहीं है क्यांेकि रिटायर कर्मचारी अपने जीवन के चैथे पड़ाव पर पहूंच चुके हैं । रिटायर कर्मचारियों द्वारा बीते कई वर्षों से उमीदें संजोए रखी है कि संशोधित ग्रेच्युटी और कोमोटेशन मिलने से वह अपने जीवन यापन के लिए कोई कारोबार आरंभ करने का विचार किया है । कुछ रिटायर कर्मचारियांे ने अपने बच्चों पढ़ाई, टेªनिग अथवा शादी करवाने की योजना बनाई थी जोकि संशोधित ग्रेच्युटी और कम्यूटेशन न मिलने से उनकी उमीदों पर पानी फिर गया था। सेवानिवृत आईएफएस अधिकारी डाॅ0 कुलदीप तंवर ने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के उम्रदराज रिटायर कर्मचारियों को पूर्व भाजपा सरकार ने विशेष तौर पर 5 से 15 प्रतिशत पैंशन में लाभ देने का ऐलान किया गया था परंतु वह भी फाईलों में दफन होकर रह गया है । इनका कहना है कि अनेक पैशनर्स के मामले एक वर्ष से महालेखाकार शिमला में लंबित पड़े हैं जिस कारण पैंशनर्स ने पूर्व सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है। डाॅ0 तंवर सहित सभी पैंशनर्स ने सरकार से मांग से की है कि संशोधित लीव एंड कैशमेंट, ग्रेज्चुटी और कम्यूटेशन का एक मुश्त भुगतान किया जाए ।
Breakng
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
- विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु ने अनेक सवाल खड़े किए, कांग्रेस सरकार कुछ लोगों को बचाने में जुटी : बिंदल
- अगली गलती पर पाकिस्तान में नहीं मिलेंगे जनाज़े उठाने और उन पर रोने वाले: अनुराग सिंह ठाकुर
- भांबी भनोत स्कूल की सुरक्षा दीवार तूफान से गिरी, बड़ी अनहोनी टली
Saturday, May 24