नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– दलशहर के प्रमुख बाजार में अदालत के आदेशों की दो पहिया वाहनों की आवाजाही को लेकर सालों पहले जारी आदेशों की रोजाना वाहन चालकों द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है। अदालत ने बाजार से दो पहिया वाहनों को निकलने के लिए समय तय कर रखा है। शेष अवधि के लिए प्रतिबंध लगा रखा है आलम यह है कि पीक हॉवर में भी लोग अपने दो पहिया वाहनों को अवैध रूप से यहाँ के गली नुमा बाजार में लेकर घूमते हैं। ऐसे में पैदल चलने वाले खऱीद दारी को आए लोगों को परेशानी हो रही है। दुकानदार भी प्रतिबंधित समय मे वाहन चलाने में पीछे नहीं है। ज्यादातर दुकानों के सामने दो पहिया वाहन खड़े नजर आते हैं। आरोप है कि बाजार के जिन प्रवेश द्वारों पर पुलिस जवान ड्यूटी पर होते हैं तो यहाँ वाहन पार्क करने पर एतराज करते हैं लेकिन बाजार में वाहनो को लेकर जाने वाले लोगों को कभी भी नहीं रोकते । लोगों का कहना है कि बाज़ार में पुलिस की रोजाना गश्त नही लगती ऐसे में दो पहिया वाहन धारक बेख़ौफ़ बाजार में घूमते है। उधर बाजार में कई जगह नाली के जगह जगह चक्के टूटे है। पैदल चलने में परेशानी आ रही है।
Breakng
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
- विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु ने अनेक सवाल खड़े किए, कांग्रेस सरकार कुछ लोगों को बचाने में जुटी : बिंदल
- अगली गलती पर पाकिस्तान में नहीं मिलेंगे जनाज़े उठाने और उन पर रोने वाले: अनुराग सिंह ठाकुर
- भांबी भनोत स्कूल की सुरक्षा दीवार तूफान से गिरी, बड़ी अनहोनी टली
Saturday, May 24