शिमला,( हिमाचल वार्ता न्यूज) भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कखलीनी और जाखू वार्ड में धुआंधार प्रचार किया डॉक्टर बिंदल ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला है और इस जोश से हमें पूर्ण विश्वास है कि भाजपा नगर निगम शिमला में पूर्ण बहुमत हासिल कर रही है।उन्होंने कहा कि पूरे शिमला में हमारी नगर निगम के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास हुआ है और यही कारण है कि जनता भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है जनता को पता है कि अगर सच में कोई विकास कर सकता है तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी है, हमारी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है हम अपने दृष्टि पत्र के सभी वायदों को पूरा करेंगे शिमला में चाहे सफाई की व्यवस्था हो, पानी की व्यवस्था हो या बिजली की व्यवस्था हो उसको भारतीय जनता पार्टी ने और सुदृढ़ बनाया है ।कांग्रेस और भाजपा में जनता फर्क समझ गई है और इस बार 2 तारीख को जो मतदान होने जा रहा है उसमें यह स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।
Breakng
- पांवटा साहिब में उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
- वनों को आग से बचाने में जन सहभागिता अयन्त आवश्यक है
- आपदा की स्थिति में तैयारी और तत्परता से कम होगी जानमाल की हानि- उपायुक्त
- नाहन के विक्रमबाग गांव मण्डेरवा में पुल निर्माण कार्य ठप : डा बिंदल
- रेणुका बांध परियोजना में तीन सुरंगों के डिजाइन को सीडब्ल्यूसी की मंजूरी
- छ: अप्रैल को भाजपा मनाएगी स्थापना दिवस
Friday, April 4