शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज) राजधानी शिमला में हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा कर रख दी है। 2 घंटे की बारिश से शहर के नाले बंद हो गए, जिससे गंदगी लोगों की दुकानों व घरों में जा घुसी। इस बारिश ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी। बस स्टैंड में नारायण भवन के 4 घरों में पानी भर गया। इसके अलावा यहां पर 3 से ज्यादा दुकानों में नाले के बंद होने से सारा मलबा व गंदगी दुकानों में घुस गई, जिससे दुकानों में रखा खाने-पीने को सारा सामान खराब हो गया है। इससे दुकानदारों को काफी नुक्सान पहुंचा हैदुकानों व घरों में मलबा घुसने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत निगम प्रशासन से की है। निगम आयुक्त से बस स्टैंड के लोग मिलने पहुंचे और बंद नालों को खोलने व चैनेलाइजेशन करने की मांग उठाई। इसके अलावा संजौली में नालियों के बंद होने से बारिश का पानी लोगों की दुकानों में घुस गया। वहीं यूएस क्लब से लिफ्ट की ओर को जाने वाली वीआईपी सड़क पर मलबा आने के बाद वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। गनीमत रही कि इन दौरान कोई पेड़ यहां पर पार्क वाहनों पर नहीं आ गिरा। वहीं बारिश से नाभा में एक भवन के साथ लगता डंगा भी गिर गया है, जिससे आसपास के भवनों को खतरा पैदा हो गया है।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Sunday, May 18