चंडीगढ़ ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर हिट होने के चक्कर में आज के युवा कहीं भी कुछ भी करे जा रहे हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह जो कर रहे हैं वो शर्मनाक है या आपत्तिजनक है या फिर जान को जोखिम में डालने वाला है। युवाओं के रोज ऐसे कई वीडियोज सामने आते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ से सामने आया है।दिल्ली-एनसीआर की तरह चंडीगढ़ की सड़कों पर युवाओं की स्टंटबाजी हो रही है। चंडीगढ़ की सड़कों निकले पांच से छह युवक अपनी SUV गाड़ियों से जमकर धर्राटे काट रहे हैं। इन्हें न तो चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई का डर है और न ही खुद की और औरों की जान को जोखिम में डालने का।कोई गाड़ियों के ऊपर बैठा, तो कोई खिड़की पर लटका
सामने आए वीडियो में दिखता है कि, थार और फार्चूनर जैसी SUV गाड़ियों में युवकों की मौज-मस्ती चल रही है। सड़क पर भारी ट्रैफिक के बीच युवक अपनी स्टंटबाजी से बाज नहीं आ रहे। वीडियो में आप देखेंगे कि, गाड़ियों में स्टंट कर रहे युवकों में कोई गाड़ी की छत पर बैठकर एक्शन दिखा रहा है तो कोई गाड़ी की खिड़कियों पर लटका है। युवकों के एक हाथ में मोबाइल है जिससे वीडियो बनाया जा रहा है। इसके साथ ही वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक भी बजता दिख रहा है.जानकारी के अनुसार, युवकों की रील्स वायरल होने और चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा देखे जाने के बाद कार्रवाई कर दी गई है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने स्टंटबाज युवकों को सबक सिखा दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने 3 एसयूवी गाड़ियों का चालान किया है। पुलिस का कहना है कि एसयूवी के मालिकों को चालान थमा दिया गया है। युवकों ने चंडीगढ़ के जन मार्ग सेक्टर 35/36 सड़क पर स्टंटबाजी की।
Breakng
- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गृह रक्षक चतुर्थ वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र, नाहन में योग शिविर आयोजित हुआ
- उपाध्यक्ष विधानसभा ने किया लगभग 40 लाख से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला के 5 कमरों का उदघाटन
- पर्यावरण संरक्षण एवं योग से ही की जा सकती है स्वास्थ्य की रक्षा : डॉ. जसप्रीत कौर
- पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में अनियमितता बरती गई इसे तुरंत निरस्त किया जाए : प्रताप सिंह रावत
- कानसर स्कूल में पारंपरिक व्यंजनों की महक में बच्चों ने सजाई खाद्य प्रदर्शनी
- जिला सिरमौर में राजस्व लोक अदालत का सफलतापूर्वक किया जा रहा आयोजन
Saturday, June 21