शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) प्रदेश के सरकारी हिंदी मीडियम स्कूलों को इंगलिश मीडियम करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए सरकार ने शिक्षा विभाग से मामले पर स्कूलों का ब्यौरा मांगा है।शिमला (प्रीति): प्रदेश के सरकारी हिंदी मीडियम स्कूलों को इंगलिश मीडियम करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए सरकार ने शिक्षा विभाग से मामले पर स्कूलों का ब्यौरा मांगा है। वर्तमान में कितने स्कूल इंगलिश और हिंदी मीडियम हैं, कितने स्कूलों में हिंदी और इंगलिश दोनों मीडियम में पढ़ाई करवाई जा रही है, सरकार ने विभाग से यह जानकारी मांगी है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने भी सभी जिला उपनिदेशकों से मामले पर रिपोर्ट तलब कर ली है। इसके बाद विभाग यह रिपोर्ट सरकार को भेजेगा।कांग्रेस पार्टी ने किया था चुनावी वायदा
बता दें कि कि कांग्रेस पार्टी के इस बार के चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश के सरकारी स्कूलों को इंगलिश मीडियम करना शामिल था, ऐसे में अब प्रदेश सरकार ने अपना चुनावी वायदा पूरा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी कड़ी में स्कूलों से ब्यौरा मंगवाया गया है। इस दौरान प्राइमरी, मिडल, हाई व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में हिंदी के साथ-साथ इंगलिश मीडियम भी शुरू किया जाना है। हालांकि प्रदेश के 30 प्रतिशत से अधिक प्राइमरी स्कूलों में हिंदी और इंगलिश मीडियम में पढ़ाई करवाई जा रही है। कई स्कूलों में शिक्षकों ने यह पहल की है। शिमला, सोलन सहित कई जिलों के प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को इंगलिश मीडियम में पढ़ाई करवाई जा रही है।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Sunday, May 18