शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज) शिक्षा विभाग ने जिला ऊना के 2 शिक्षण संस्थानों के छात्रों को छात्रवृति राशि जारी करने से पहले उनके कोर्स का डिप्लोमा निदेशालय भेजने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने इस दौरान संस्थानों को 90 छात्रों के डिप्लोमा भेजने को कहा है। इन दौरान शिवालिक पॉलीटैक्नीक बढ़ेरा के 39 छात्रों के डिप्लोमा और देव भूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट के 51 छात्रों के कोर्स के डिप्लोमा देने को क हा गया है। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से उक्त संस्थानों को ये निर्देश दिए गए हैं। इसमें साफ किया गया है कि इसके बाद भी छात्रवृति के लिए उक्त औपचारिकताएं पूरी नहीं की गई तो वर्ष 2018-19 और 2019-20 के छात्रवृति के आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।बीते कई वर्षों की छात्रवृति राशि की जा रही जारी
शिक्षा विभाग इस दौरान बीते कई वर्षों की छात्रवृति राशि छात्रों को जारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि अधिकांश छात्रों को 2018-19 और 2019-20 की छात्रवृत्ति जारी कर दी गई है। इसमें कु छेक संस्थान रह गए थे, ऐसे में उन्हें भी यह राशि जारी की जा रही है। हालांकि इस समय छात्र इन संस्थानों से कोर्स कर चुके हैं। ऐसे में विभाग ने संस्थानों को निर्देश जारी कर छात्रों के डिप्लोमा देने को कहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्र ने संस्थान से डिप्लोमा किया है और वह इस छात्रवृति के लिए पात्र हैं।छात्रवृति के आवेदनों में छात्रों को सही जानकारी देने के निर्देश
शिक्षा विभाग ने छात्रों को छात्रवृति के आवेदनों में सही जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। विभाग की मानें तो अधिकतर छात्र आवेदनों में अपना बैंक खाता नम्बर सही अंकित नहीं करते हैं और न ही उनके बैंक खाते आधार नम्बर से लिंक होते हैं। ऐसे में कई बार इसमें दिक्कतें आई हैं। इस बार विभाग ने संस्थानों को इसके लिए एक शिक्षक की ड्यूटी लगाने को कहा है।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Sunday, May 18