शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड से मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर जिले में करीब 160 करोड़ रुपये की परियोजना को हरी झंडी मिली है। इसके तहत मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले पीएनजी व सीएनजी से लैस किए जाएंगे। मंडी जिले में मंडी शहर व सुंदरनगर में पीएनजी के लिए सर्वे हो चुका है। जबकि सीएनजी स्टेशन खोलने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा अन्य जिले में सीएनजी स्टेशन खोलने के लिए जमीन की तलाश जा रही है। मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले की परियोजना चरणबद्ध तरीके से गैसोनेट कंपनी धरातल पर 10 वर्षों में उतारेगी। प्रथम चरण में सुंदरनगर व मंडी शहर में एलपीजी गैस सिलिंडर के मुकाबले सस्ती पीएनजी उपलब्ध होगी। जबकि मंडी व कुल्लू जिले में प्रथम चरण में सीएनजी स्टेशन का काम चल रहा है। मनाली में सीएनजी स्टेशन लगभग तैयार है। जबकि भुंतर में आने वाले समय में सीएनजी स्टेशन खुलेगा। कंपनी ने सुंदरनगर में कार्यालय खोल दिया है। चरणबद्ध तरीके से परियोजना के तहत आने वाले समय जिले पीएनजी व सीएनजी से जोड़े जाएंगे।कंपनी प्रबंधन के सर्वे में सुंदरनगर में पीएनजी के लिए लाइन बिछाने के लिए मिट्टी ठीक पाई गई है। यही वजह है कि पीएनजी की शुरुआत सुंदरनगर से होगी। इसके बाद मंडी शहर की तरफ रुख किया जाएगा। सुंदरनगर व मंडी शहर में करीब 15 हजार पीएनजी कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य कंपनी प्रबंधन ने रखा है। पहाड़ी जिले में पीएनजी घरों तक पहुंचाना कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य है। गैसोनेट कंपनी ने तय किया है कि मौके को देखते हुए सभी विधियों के अनुसार पाइप बिछाई जाएगी।
इस प्रोजेक्ट के तहत सबसे आखिर में लाहौल-स्पीति और किन्नौर में कार्य किया जाएगा। बता दें कि ऊना जिले में पीएनजी सप्लाई घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं को दी जा रही है। हमीरपुर, बिलासपुर जिले में भी पीएनजी को लेकर आने वाले समय में काम शुरू होगा। जबकि सोलन, शिमला, सिरमौर जिले में भी पीएनजी को लेकर काम चल रहा है। बचे हुए जिलों में भी अब पीएनजी और सीएनजी से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Saturday, May 17