शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर स्कूलों में मानसून ब्रेक को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। स्कूलों में सोमवार यानि 17 जुलाई को भी छुट्टी घोषित की गई है। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों के अलावा, चंबा जिला के पांगी व भरमौर में भी 17 जुलाई को अवकाश रहेगा। राज्य में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रदेश में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर अभी भी यातायात व्यवस्था ठप पड़ी हुई है जबकि पैदल जाने वाले रास्ते भी बंद पड़े हैं।मौसम के मिजाज व सड़कों की खस्ता हालत व बारिश के अलर्ट को देखते हुए एक दिन का अवकाश बढ़ाया गया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में पहले से 30 जुलाई तक अवकाश है। यह छुट्टियां शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में होगी। इससे पहले विभाग ने मानसून ब्रेक में बदलाव किया था।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Sunday, May 18