शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) बीते दिनों हुई बारिश के चलते शिमला स्थित जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से पांच दिनों बाद हवाई सेवाएं शुरू हो पाई हैं। सोमवार को हवाई अड्डा प्रबंधन ने शिमला से दिल्ली व शिमला से धर्मशाला के लिए हवाई सेवाएं शुरू कर दी है, जिसके बाद लेकिन अब यह आगामी दिनों में मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा की उड़ाने जारी रहती है या फिर स्थगित करनी पड़ती है। शिमला के साथ लगते जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे में बारिश व धुंध के चलते बीते दिनों से हवाई सेवाएं बंद करनी पड़ रही है। जुब्बड़हट्टी क्षेत्र में बरसात के मौसम में धुंध काफी बढ़ जाती है, जिसके चलते दृष्यता यानी विजिबिलिटी कम होने के चलते हवाई सेवाएं बंद करनी पड़ती है। इसके बाद मौसम साफ होने की स्थिति में ही उड़ाने शुरू की जा सकती है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद हवाई अड्डा प्रबंधन उड़ानो को पूर्व में ही स्थगित कर देता है। जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा प्रबंधन की माने तो पांच दिनों से दिल्ली व धर्मशाला के लिए उड़ाने बंद पड़ी हुई थी, जिसे सोमवार से दोबार शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार शिमला से दिल्ली व धर्मशाला के बीच इन दिनों चार उड़ाने भरी जाती है। सुबह पहले दिल्ली से एलांयस कंपनी का विमान शिमला आता है। इसके बाद यहां से धर्मशाला को उड़ान भरी जाती है। वहीं वापसी में विमान धर्मशाला से शिमला व उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होता है। बीते कुछ दिनों से उड़ाने बंद होने के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11