किन्नौर ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) किन्नौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर मंगलवार को शोंगठोंग के पास एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लापता व्यक्ति की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।जिला किन्नौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर मंगलवार को शोंगठोंग के पास एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति के लापता और एक के घायल होने का मामला सामने आया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ लाया गया है। जबकि दूसरे व्यक्ति के सतलुज नदी में गिरकर लापता होने का अंदेशा जताया जा रहा है। वहीं पुलिस और क्यू आर टी टीम द्वारा लापता व्यक्ति की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम मोहित और लेखराज निवासी चम्बा जो की पटेल कंपनी में कार्यरत थे। बाइक नंबर एच पी 82 ए 1317 में रल्ली से पवारी की तरफ आ रहे थे कि शोंगठोंग के पास चालक बाइक से नियंत्रण खो बैठा। जिससे बाइक सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गई।जिससे बाइक में सवार मोहित सड़क मार्ग से नीचे सतलुज नदी के किनारे गिर गया, जबकि लेखराज सड़क के किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रिकांगपिओ पुलिस औ क्यू आर टी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा गंभीर रूप से घायल लेखराज को उपचार के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ लाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रामपुर रेफर कर दिया। वहीं एस पी किन्नौर विवेक चहल ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लेखराज को रामपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरे व्यक्ति मोहित की सतलुज नदी में बह जाने की आशंका जताई जा रही है। जिसकी तलाशी के क्यू आर टी टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया है। परंतु सतलुज नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण लापता व्यक्ति का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। सर्च अभियान जारी है।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Thursday, July 10