शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज ) अब शिमला से धर्मशाला जाने के लिए यात्रियों को तीन दिन इंतजार नहीं करना होगा। शिमला से धर्मशाला जाने के लिए अब पर्यटकों व प्रदेश के स्थानीय लोगों को सप्ताह में सातों दिन हवाई सेवाओं की सुविधा मिलेगी। इससे पूर्व शिमला से धर्मशाला के लिए सप्ताह में चार दिन ही हवाई सेवाएं मिलती थी, जबकि शेष तीन दिनों में कुल्लू के लिए उड़ाने होती थी। अब इसे नियमित कर दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के आदेशों के बाद पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग ने दस जुलाई सें धर्मशाला के लिए पूरे सप्ताह हवाई सेवाओं की शुरुआत कर दी है।हालांकि इन दिनों बारिश व धुंध के चलते रोजाना धर्मशाला को उड़ानें नहीं भरी जा रही हैं, लेकिन आगामी दिनों में मौसम साफ होने की स्थिति में रोजाना धर्मशाला के लिए उड़ान होगी। इसका सीधा लाभ पर्यटन कारोबार को भी होगा। प्रदेश सरकार इस वर्ष के बजट के दौरान धर्मशाला को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने की घोषणा भी की थी। यह इस दिशा में भी प्रदेश सरकार का कदम है। शिमला से धर्मशाला के लिए रोजाना उड़ानें शुरू होने का लाभ केवल पर्यटकों को ही नहीं मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को इससे काफी फायदा होगा।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Saturday, May 17