मंडी ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) जोगिंद्रनगर पुलिस ने कांगड़ा जिले के शाहपुर क्षेत्र के एक कार चालक को लगभग 2 किलोग्राम चरस सहित दबोचा। आरोपित कार चालक की पहचान अंचल कुमार (47) पुत्र महंत राम निवासी गांव सारणू डाकघर व तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है जिसे मेडिकल जांच के उपरांत न्यायालय में पेश किया गया।जानकारी के अनुसार घटासनी-बरोट राजमार्ग में कंधार के समीप हैड कांस्टेबल अजय कुमार और एचएएसआई अश्वनी कुमार के नेतृत्व में नाका लगाया गया था। वीरवार करीब सवा 11 बजे बरोट की तरफ से आई कार की तलाशी लेने पर 1.989 किलोग्राम चरस बरामद हुई। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी सौम्या साम्बसिवन ने बताया कि आरोपित युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। कोर्ट ने उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेजा दिया है।
Breakng
- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गृह रक्षक चतुर्थ वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र, नाहन में योग शिविर आयोजित हुआ
- उपाध्यक्ष विधानसभा ने किया लगभग 40 लाख से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला के 5 कमरों का उदघाटन
- पर्यावरण संरक्षण एवं योग से ही की जा सकती है स्वास्थ्य की रक्षा : डॉ. जसप्रीत कौर
- पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में अनियमितता बरती गई इसे तुरंत निरस्त किया जाए : प्रताप सिंह रावत
- कानसर स्कूल में पारंपरिक व्यंजनों की महक में बच्चों ने सजाई खाद्य प्रदर्शनी
- जिला सिरमौर में राजस्व लोक अदालत का सफलतापूर्वक किया जा रहा आयोजन
Saturday, June 21