शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जल जीवन मिशन के तहत लोगों के घरों में लगाए पानी के कनेक्शन की रिपोर्ट मांगी। योजना के तहत अब तक कितने घरों में पानी के कनेक्शन लगाए हैं और कितने लंबित हैं। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने पूछा है कि कितने नलों में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से दी जा रही है। इसका भी ब्योरा मांगा है। प्रदेश सरकार ने 20 लाख लोगों को पानी के कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है, अब तक 17 हजार 800 लोगों के घरों में कनेक्शन दिए जा चुके हैं। प्रदेश सरकार ने बीते महीने 9 जुलाई तक छूटे घरों में नल लगाने के निर्देश दिए थे। जल शक्ति विभाग का मानना है कि शिमला जिले में पांच सौ, कुल्लू और सिरमौर में एक-एक हजार कनेक्शन लगाए जाने हैं। इसके अलावा सरकार ने बाकी जिलों से भी ऐसे घरों की सूची मांगी है, जो कनेक्शन से छूट गए हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि इस महीने के अंत तक हर घर में नल होगा। जल जीवन मिशन के तहत लोगों को पानी की पाइपों के अलावा, पानी खोलने के लिए चाबी, नल और अन्य फिटिंग का सामान दिया जा रहा है।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Thursday, July 10