शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जल जीवन मिशन के तहत लोगों के घरों में लगाए पानी के कनेक्शन की रिपोर्ट मांगी। योजना के तहत अब तक कितने घरों में पानी के कनेक्शन लगाए हैं और कितने लंबित हैं। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने पूछा है कि कितने नलों में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से दी जा रही है। इसका भी ब्योरा मांगा है। प्रदेश सरकार ने 20 लाख लोगों को पानी के कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है, अब तक 17 हजार 800 लोगों के घरों में कनेक्शन दिए जा चुके हैं। प्रदेश सरकार ने बीते महीने 9 जुलाई तक छूटे घरों में नल लगाने के निर्देश दिए थे। जल शक्ति विभाग का मानना है कि शिमला जिले में पांच सौ, कुल्लू और सिरमौर में एक-एक हजार कनेक्शन लगाए जाने हैं। इसके अलावा सरकार ने बाकी जिलों से भी ऐसे घरों की सूची मांगी है, जो कनेक्शन से छूट गए हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि इस महीने के अंत तक हर घर में नल होगा। जल जीवन मिशन के तहत लोगों को पानी की पाइपों के अलावा, पानी खोलने के लिए चाबी, नल और अन्य फिटिंग का सामान दिया जा रहा है।
Breakng
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
- सिरमौर पुलिस की स्मैक और अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
- सांसद सुरेश कश्यप ने विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- करियर एकादमी स्कूल का 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार
- जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन संबधी आक्षेप अथवा सुझाव 7 दिनों के भीतर करवाएं दर्ज- उपायुक्त
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
Saturday, May 17